11:00 – 18:00

Monday to Saturday
(2nd& 4th Saturday closed)

11:00 – 18:00

Monday to Saturday
(2nd& 4th Saturday closed)

Deposit

Saving Bank Account Detail: सभी प्रकार के खाते के.व्हाय.सी. दस्तावेजों के साथ खोले जावेगें ।
सेव्हिंग खाता रू. 1000/- के न्यूनतम बेलेंस पर खोला जाकर चेकबुक सुविधा उपलब्ध।
Current Bank Account Detail: करंट खाता रू. 5000/- के न्यूनतम बेलेंस पर खोला जा रहा है।
Fix Deposit Account Detail: फिक्स डिपाजिट खाते
FC – फिक्स कम्यूलिटी डिपाजिट
FS – फिक्स शार्ट टर्म डिपाजिट
FQ – फिक्स क्वार्टली डिपाजिट
FY – फिक्स ईयरली डिपाजिट
Other Deposit Account Detail: रेकरिंग डिपाजिट
Interest Account Details of All Account Type :

अमानतों की ब्याज दरें (दिनांक 7-2-2017 से प्रभावशील)
1. सेविंग अमानतें — 4.00%
2. मियादी जमा अमानतें

1 7 दिन से 14 दिन तक 4.50%
2 15 दिन से 45 दिन तक 5.00%
3 46 दिन से 90 दिन तक 5.50%
4 91 दिन से 180 दिन तक 6.25%
5 181 दिन से 364 दिन तक 6.00%
6 1 वर्ष व उससे अधिक किंतु 2 वर्ष से कम 6.50%
7 2 वर्ष व उससे अधिक 6.50%

नोट –

1. ऐसे वरिष्ठ नागरिक जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक है मियादी अमानत राशि पर बैंक की वर्तमान प्रचलित दर से 0.5 प्रतिशत अधिक ब्याज दिया जायेगा ।

2. मियादी अमानत की नई संशोधित ब्याज दरें दिनांक 7-2-2017 से सभी नई/नवीनीकृत मियादी अमानतों पर प्रभावशील होगी ।

3. सभी प्रकार की मियादी अमानतों पर नियमानुसार टीडीएस कटोत्रा किया जायेगा । पेन नंबर नहीं होने पर टीडीएस 20 प्रतिशत की दर से कटोत्रा किया जायेगा ।

Top