ऋण लेने हेतु आवश्यक एवं सरल दस्तावेज
1. मकान ऋण हेतु दस्तावेज
- नगर निगम/ग्राम पंचायत का स्वीकृत नक्क्षा
- अचल सम्पत्ति के चेनल दस्तावेज
- सम्पत्ति कर की रसीद (नगर निगम/ग्राम पंचायत/डायवर्शन टेक्स)
- फ्लेट हेतु मल्टीप्रकोष्ठ की प्रति
- नगर तथा ग्राम निवेश विभाग (टीएनसी) व्दारा स्वीकृत कालोनी
- कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इंदौर (डायवर्शन विभाग) स्वीकृत
- कालोनी की विकास अनुमति
- विक्रय अनुबंध
- नगर निगम/डायवर्शन विभाग का नामांतरण पत्र की प्रति
- इस्टीमेट की प्रति
- तीन वर्ष की आयकर रिटर्न/बेलेस शीट/लाभहानि पत्रक/पूंजी खाता
- एक वर्ष का बैंक स्टेटमेंट
- आवेदक व्दारा अन्य वित्तीय संस्थाओं से ऋण लिया गया है तो ऋण खाते का बैंक स्टेटमेंट
- आवेदक एवं जमानतदार के फोटो एवं के.व्हाय.सी. दस्तावेज
- आवेदक की आय बिजनेस व्दारा है तो फर्म का रजिस्ट्रेशन की प्रति
- आवेदक की आय सेलरी व्दारा है तो विभाग का वेतन कटोत्रा एवं तीन माह की सेलरी स्लीप एवं तीन वर्ष की फार्म 16 की प्रति
आयडीए एवं हाउसिंग बोर्ड की सम्पत्ति है तो उपरोक्त दस्तावेज के अतिरिक्त निम्न दस्तावेज लगेगें
- विभाग व्दारा एन.ओ.सी. की प्रति
- उक्त विभाग की लीज रसीद
- लीजडीड की प्रति
- विभाग व्दारा अलाटमेंट की प्रति
2. वाहन ऋण हेतु दस्तावेज
- गाड़ी का कोटेशन
- ड्रायविंग लायसेंस की प्रति
- आवेदक/जमानतदार के.व्हाय.सी. दस्तावेज पेनकार्ड/आधार कार्ड/वोटर कार्ड/ बिजली बिल
- 1 वर्ष का बैंक स्टेटमेंट
- तीन वर्ष के आयकर रिटर्न/बेलेंस शीट/लाभहानि पत्रक/पूंजी खाता
- आवेदक की आय बिजनेस व्दारा है तो फर्म का रजिस्ट्रेशन की प्रति
- आवेदक की आय सेलरी व्दारा है तो विभाग का वेतन कटोत्रा एवं तीन माह की सेलरी स्लीप एवं तीन वर्ष की फार्म 16 की प्रति
3. वेयर हाउस ऋण हेतु दस्तावेज
- तीन वर्ष के आयकर रिटर्न एवं आडिट रिपोर्ट
- फर्म का लायसेंस/टीन नंबर
- दो ब्लेंक चेक एवं एक लेटर पेड हस्ताक्षर सहित
- डिलेवरी फार्म
- मूल रसीदें एवं फोटो कापी
- फर्म का पेनकार्ड
- प्रोप्रायटर का पेनकार्ड/आधार कार्ड/बिजली बिल/वोटर कार्ड
- पार्टनरशीप डीड
- प्रोसेसिंग फीस
4. सी.सी. ऋण हेतु दस्तावेज
- नगर निगम/ग्राम पंचायत का स्वीकृत नक्क्षा
- अचल सम्पत्ति के चेनल दस्तावेज
- सम्पत्ति कर की रसीद (नगर निगम/ग्राम पंचायत/डायवर्शन टेक्स)
- फ्लेट हेतु मल्टीप्रकोष्ठ की प्रति
- नगर तथा ग्राम निवेश विभाग (टीएनसी) व्दारा स्वीकृत कालोनी
- कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इंदौर (डायवर्शन विभाग) स्वीकृत
- कालोनी की विकास अनुमति
- विक्रय अनुबंध
- नगर निगम/डायवर्शन विभाग का नामांतरण पत्र की प्रति
- इस्टीमेट की प्रति
आयडीए एवं हाउसिंग बोर्ड की सम्पत्ति है तो उपरोक्त दस्तावेज के अतिरिक्त निम्न दस्तावेज लगेगें
- विभाग व्दारा एन.ओ.सी. की प्रति
- उक्त विभाग की लीज रसीद
- लीजडीड की प्रति
- विभाग व्दारा अलाटमेंट की प्रति
- तीन वर्ष की आयकर रिटर्न एवं आडिट रिपोर्ट
- एक वर्ष का बैंक स्टेटमेंट
- पार्टनरशीप डीड एवं फर्म का पेनकार्ड
- आवेदक एवं जमानतदार के फोटो एवं के.व्हाय.सी. दस्तावेज
- एस.एस.आय./जिला उद्योग केन्द्र/खाद्य सुरक्षा अधिनियम/फेक्ट्री स्थापना लायसेंस/प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की एन.ओ.सी.
- बिजली विभाग में फर्म का नाम का बिल
- प्लांट एवं मशीनरी की जानकारी
- लीजडीड की प्रति एवं लीज रेंट की रसीद
- सेल्स टेक्स विभाग का लायसेंस/स्थापना विभाग का लायसेंस/गुमाश्ता का लायसेंस की प्रति
आय.टी. इंफ्रास्ट्रक्चर:
- बैंक वातानुकूलित होकर पूर्णतः कम्प्यूटराइज्ड है।
- बैंक का मुख्यालय एवं दो शाखाएॅं नई अनाज मंडी, छावनी एवं मल्हारगंज शाखा कार्यरत है।
- बैंक के ग्राहकों को एसएमएस सुविधा प्रदान की जा रही है साथ ही ग्राहकों की सुविधा के लिये कस्टमर टर्मिनल लगा हुआ है ।
- बैंक के खातेदारों को प्रतिदिन सीटीएस क्लीयरिंग/ईसीएस क्लीयरिंग/एनएसीएच के साथ ही आरटीजीएस/एनईएफ्टी की सुविधा प्रदान की जा रही है जिसके लिये भारतीय रिजर्व बैंक व्दारा बैंक को आयएफससी कोड आबंटित किया गया है –
अनाज मंडी :- YESB0VASB01
मल्हारगंज :- YESB0VASB02 - बैंक की सभी शाखाओं की आपस में कनेक्टीवीटी होकर कोर बैकिंग सर्विस है।
- वर्तमान में सर्वर बैंक परिधि में है, शीघ्र ही बैंक डाटा सेंटर में जा रही है।